Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश में जल्द बनने जा रहा है तीसरा मोर्चा*


*मध्यप्रदेश में जल्द बनने जा रहा है तीसरा मोर्चा*

आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुद्ध सेन पटेल जी पूर्व सांसद की अध्यक्षता में देश भर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यको पर हो रहें अन्य अत्याचार पर एक चिंतन बैठक में ये निर्णय लिया गया के जल्द ही मध्यप्रदेश मे अम्बेडकर जी की विचारधारा पर चलने वाले सभी दलों को और पूर्व सांसद पूर्व विधायक पूर्व जनप्रतिनिधियों से मिल कर बात  कर के जल्द ही तीसरा मोर्चा बनाया जायेगा और आने वाले विधानसभा लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत लगा कर तीसरा मोर्चा चुनाव लड़ेगा और इस मोर्चे  में किसी भी कीमत पर मनुवादी विचार धारा के लोगों को नहीं लिया जायेगा और न ही चुनाव लड़ाया जाएगा। इस चिंतन बैठक में इन सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखें। पूर्व विधायक डॉ राम सुमन साहब , आजाद सिंह डवास साहब पूर्व IFS आफीसर,  अजय सिंह गंगवार साहब पूर्व IAS आफीसर, महेंद्र सिंह पटेल साहब पूर्व SDM भोपाल , बी पी पटेल साहब चीफ इंजीनियर, अशोक पवार साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष समता समाधान पार्टी, सरदार एम एस मुठेल साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित विकास पार्टी,  एड परसोत्तम साहू साहब, रत्न लाल बाथम साहब, ए पी पटेल साहब,  के पी कुरुमबंशी साहब, सी एल सिंह यादव साहब, दुलीचंद पटेल साहब, मेडम मीनू जसवाल जी, मेडम पूनम चौकीकर जी , संतोष साहू जी , आदि आदि इस बैठक का संचालन पीरजादा तौकीर निजामी साहब ने किया और आभार अशोक चिंतामन ने किया अगली बैठक 01-06-25 दिन इतवार स्थान महात्मा ज्योतिबा फुले भवन अरेरा हिल्स पेट्रोल पंप के पास विट्ठल मार्केट भोपाल में होगी 🙏 *शहजाद हाशमी भोपाल*


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.