*मूलनिवासी समाज का जन जागरण चिंतन शिविर गैर राजनीतिक मध्य प्रदेश के रीवा में सम्पन्न हुआ*
साथियों मध्यप्रदेश की मजबूरी है तीसरा विकल्प जरूरी है। टी डी एस मैरिज गार्डन इंदिरा नगर रीवा में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यको पर हो रहे अन्याय अतिचार के विरोध में माननीय बुद्ध सेन पटेल पूर्व सांसद रीवा के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ उन्होंने कहा कि कितनी भी आंधी तूफान आ जायें लेकिन बरगद के पेड़ का वो कुछ नहीं बिगड़ा पाती है क्योंकि बरगद के पेड़ जितना उपर होता है उतना ही वो धरती के अंदर होता है उसकी जड़ें बहुत ही मजबूत होती है और आपस में सभी मिल कर एक दुसरे को पकड़ कर जकड़ कर रखती है हमें भी दलित आदिवासी पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाजो को भाई चारा बना कर इस बरगद के पेड़ की तरह बनना पड़ेगा। भाजपा एक इवेंट पार्टी है जो सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकती है और विपक्ष पूरी तरह से बिखरा और कमजोर है। इस कार्यक्रम में *विषेश अतिथि* के रुप में रोहणी प्रताप सिंह पूर्व उपाध्यक्ष, प्रताप वर्मा, डा राज मणि पटेल,राम प्रताप कुशवाहा, इजि ए पी पटेल, आशा सिंह, अशफाक अहमद, मंजू लता, आर एस दाहिया नसीम खान, विमला पटेल, और इस कार्यक्रम की *अध्यक्षता* शेष मनी पटेल जी ने की एवं *संचालन* राजेन्द्र पटेल द्वारा किया गया भारी संख्या में मूलनिवासी समाज के बुद्धिजीवी लोग समलित हुये *समस्त शुभचिंतक मूलनिवासी समाज म प्र*

