Type Here to Get Search Results !

कृष्ण जन्म उत्सव मे झूमें भक्त विधायक सुरेन्द्र पटवा ने लिया महाराज श्री का आशीर्वाद

 कृष्ण जन्म उत्सव मे झूमें भक्त विधायक सुरेन्द्र पटवा ने लिया महाराज श्री का आशीर्वाद

            कथा के चतुर्थ दिन कथा वाचक पंडित रजत तिवारी महाराज द्वारा कथा का रसपान कराते हुए कहा की अजामिल नारायण नाम के द्वारा पापी का उद्धार हुआ भगवान का नाम प्रत्येक प्राणी को जपना चाहिए प्रह्लाद हिरन कश्यब देतयके घर जन्म लेने के बाद भी ईश्वर भक्ति कर सम्पूर्ण परिवार का मोक्ष कराया वमान अवतार समुद्र मंथन की कथा को सुन श्रोता हुए भाव विभोर वही कथा सुनने पहुचे भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने कथा श्रवण किया और लिया आशीर्वाद वही अपने उद्बोधन मे विधायक सुरेन्द्र पटवा ने कहा की सनातन धर्म को पढ़ाने के लिए उसकी रक्षा के लिए हम सबको जातिगत भेदभाव को छोड़कर सबको एक साथ आना होगा तभी वासुदेव कुटुंकम की बात सम्पूर्ण जगत को सीखने को मिलेगी। कथा श्रवण करने पहुंचे। विपिन भार्गव , जशवंत सिंह राजपुत,राजेन्द्र अग्रवाल, बद्री सिंह चौहान, अरविन्द जैन, प्रेम शंकर साहू, जगदीश शर्मा, जयपाल सिंह राजपूत, पवन श्रीवास्तव, डी के शर्मा,माता बहने बड़ी संख्या में कथा श्रवण करने पहुंचे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.