Type Here to Get Search Results !

कलश यात्रा के साथ भक्तिमय माहौल, नन्हे शिवभक्त बने आकर्षण का केंद्र



मंडीदीप | नगर के सिद्ध श्री बालाजी हनुमान मंदिर में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस यात्रा में डीजे, ढोल-नगाड़ों की धुन और श्रद्धालुओं के उत्साह ने नगर को भक्तिमय कर दिया।

नन्हे शिवभक्त बने आकर्षण का केंद्र

इस दिव्य कलश यात्रा में भगवान भोलेनाथ की वेशभूषा में सजे नन्हे शिवभक्त सभी के आकर्षण का केंद्र बने। उनकी मासूम भक्ति ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। वहीं, सिर पर कलश धारण कर कदम से कदम मिलाती महिलाएं और कन्याएं यात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं।

भागवत कथा से मिलेगा ज्ञान और बैराग्य

कथा वाचक आचार्य पंडित रजत तिवारी जी ने प्रथम दिवस की कथा में भगवान के मंगलाचरण और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कलियुग में ज्ञान और बैराग्य को प्राप्त करने का सबसे सरल मार्ग श्रीमद् भागवत कथा है।

भक्ति की गंगा में डूबे श्रद्धालु

इस भक्तिमय आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र अग्रवाल, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह "छुट्टी भैया", मंडीदीप प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश सिंह "रज्जु भैया" सहित अन्य प्रमुख लोग भी श्रद्धालुओं संग भक्ति रस में डूबे नजर आए।

समाजसेवी शिवपाल सिंह चौहान का विशेष योगदान

इस आयोजन की सफलता में समाजसेवी शिवपाल सिंह चौहान की अहम भूमिका रही। उनके प्रयासों से यह कथा नगरवासियों के लिए भक्ति, ज्ञान और आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम बन रही है।

भक्ति के रंग में रंगा मंडीदीप

भक्ति के इस पावन अवसर पर नगर का वातावरण हरि भजन, मंत्रोच्चार और भक्तों की आस्था से गुंजायमान हो उठा। कथा के दौरान श्रद्धालु आध्यात्मिक ज्ञान के साथ भक्ति में लीन हो गए।

आगे की कथा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.