Type Here to Get Search Results !

जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग राजस्व न्यायालय में व्याप्त उदाशीनता के संबंध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

 *जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग राजस्व न्यायालय में व्याप्त उदाशीनता के संबंध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।*

-----------------------------------------------------


जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला सिंगरौली के अध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा ,पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह,प्रदेश उपाध्यक्ष रामशिरोमणि शाहाबाल के द्वारा सिंगरौली जिले के राजस्व न्यायालय में व्याप्त उदासीनता के संबंध में कलेक्टर सिंगरौली को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सिंगरौली जिले के राजस्व न्यायालय तहसील/ उपखंड अधिकारी के न्यायालय में कई महीनो से आदेश एवम दायरा हेतु सैकड़ो फाईल लंबित है एवम अपर कलेक्टर महोदय के न्यायालय में खसरा सुधार अनुमोदन, नक्शा सुधार के अनुमति हेतु एवम अपील/निगरानी की सैकड़ो फाइलें आदेश हेतु लम्बित है जिसका निराकरण नहीं हो पा रहा है, एवं लोक सेवा से पंजीयन फाइल नक्शा तरमीम/ सीमांकन/बटनवारा/ वरिशाना नामांतरण/रजिस्ट्री नामांतरण की फाइलों का आदेश तहसील ग्रामीण एवं शहरी में समय सीमा में न कर राजस्व अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे है जिससे आमजन राजस्व न्यायालय का चक्कर लगाते- लगाते परेशान हो रहा है जिस कारण राजस्व न्यायालय का उदासीनता जन चर्चा में  है जिससे किसान/ आम जनमानस/ पक्षकारो के हितों को देखते हुए राजस्व न्यायालय में व्याप्त उदासीनता को सुधार कराते हुए लंबित आदेश हेतु प्रकरण यथा शीघ्र प्रकरणों को निराकृत किए जाने के लिए दिशा निर्देश देना सुनिश्चित करें उक्त अवसर पर  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह, संगठन मंत्री अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विद्यापति शाह एडवोकेट, गंगा प्रसाद साह एडवोकेट,सुदामा प्रसाद साकेत एडवोकेट,मिथिलेश प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, आशुतोष शाह एडवोकेट उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.