दिनाँक 19 जनवरी 2025 को जय माँ भवानी एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी का छटवा वार्षिक मिलन समारोह समपन्न हुआ।
कार्यक्रम में बुजुर्गों का सम्मान किया,उपस्थित बेटी-दामाद को सम्मानित किया गया, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम,महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम,बच्चों के लिए खेल-कूद के कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि श्री विष्णु जी राने(अध्यक्ष-अ.भा.क्ष.लो.कु.समाज) विशिष्ट अतिथि- श्री अर्जुन जी डोंगरे,शंकर जी डोंगरे,श्रीमति मुक्ताबाई दवंडे, गीता बाई देशमुख,तुलसी दास डोंगरे,नागोराव देशमुख,इंदिरा डोंगरे, मुन्ना चङोकार, दुर्गेश गायकवाड़, इंदु चङोकार, मैना बाई सराटकर,चंद्रकला खासदेव, दीपक धोड़की, चन्द्रभान खासदेव,दुर्गादास माथनकर,खुशराज धोटे,संतोष साबले, बुधराव मानकर,बंटी धोटे,विश्वनाथ जी अड़लक,यादोराव डोंगरे,बाबूराव धोड़की, खेमराज दवन्डे, सनत बनकर एवं कृष्णराव-दवन्डे (अध्यक्ष), साहेबराव देशमुख (उपाध्यक्ष), संतोषराव डोंगरे- (मुख्य संरक्षक), टीकाराम खासदेव (कोषाध्यक्ष), कृष्णा दवंडे (सचिव), दिनेश काले (सह-सचिव), देवराव खासदेव, निकलेश देशमुख, सुदामा- डोंगरे, उमराव डोंगरे, सुरेश काले, बब्लू दवंडे,गणपति सराटकर, रमेश काले, मनीष पाटनकर,साहेबराव दवंडे,कुलदीप धोटे, परिणीत देशमुख,संदीप देशमुख,सचिन डोंगरे एवं भोपाल में निवासरत ग्राम येनखेड़ा-बैतूल के बेटी-दामाद, बुर्जुग एवं विद्यार्थी सहित लगभग- 350 लोग कार्यक्रम में शामिल हुऐ ।
